प्रणाम करें।।
शीर्षक - प्रणाम करें ।।
प्रणाम करें ! प्रणाम करें!
सब साथ में रहने की खातिर;
हम मिलकर ऐसा कुछ काम करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
देश की मिट्टी को चंदन बनाकर
उसका मान सम्मान करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
कश्मीर मिलाकर अपने में ;
हम नक्शे का विस्तार करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
बड़े बुजुर्गों का कहना माने
सत्य मार्ग का निर्माण करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
देश के कोने कोने में;
राष्ट्रगान का गान करें
प्रणाम करें ! प्रणाम करें !
चढ़ हिमालय की चोटी पर
अपनी ही पहचान करें
प्रणाम करें ! प्रणाम करें !
कर दिखलाएं ऐसा कुछ
विदेश भी देश का नाम करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें!
दूसरों के लिए नहीं सही
अपने ही लिए कुछ काम करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
मेहनत करके बनकर 'कलाम'
हम देश को कुछ दान करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
अब्दुल हमीद बनकर हम ;
शत्रु का टैंक बर्बाद करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें !
हम हिंद निवासी;
सर्वप्रथम एक काम करें
प्रणाम करें! प्रणाम करें!
- मो० साहिल
रामराजी इण्टर कालेज नरायनपुर प्रीतमपुर
हीरापुर अम्बेडकर नगर
Comments
Post a Comment